करेंसी डेरिवेटिव्स में 87750 करोड़ का टर्नओवर

मुंबई। इस कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई और एनएसई पर संयुक्त तौर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 30774.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की है। इसके अलावा, संयुक्त तौर पर 28258.15 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की गई है। इस कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार में संयुक्त तौर पर 2516.71 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। हालांकि डीआईआई ने निवेश पर जोर दिया, जबकि एफआईआई ने मुनाफा वसूली करते हुए बाजार से निकासी की। इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव्स में कुल 87750.18 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।

विदेशी निवेशकों ने मुनाफा काटा

 बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, इस कारोबारी सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार मुनाफा बटोरने पर जोर दिया गया। एफआईआई की ओर से कुल 18,391.36 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की गई है, जबकि 18,754.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली कर मुनाफा कमाया। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी इस सप्ताह 12,383.50 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है, जबकि 9,503.87 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली कर बाजार में भरोसा जताया। इस प्रकार सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 362.92 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दौरान 2,879.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की है।

ग्रुप के अनुसार उतार-चढ़ाव

शेयर बाजार में ए ग्रुप की 457 कंपनियों में से 160 कंपनियों के भाव में बढ़ोतरी हुई है, जबकि 293 कंपनियों के भाव घटे हैं और 4 कंपनी का भाव यथावत रहा है। बी ग्रुप की 965 कंपनियों में से 325 कंपनियों के भाव में बढ़ोतरी, 627 कंपनियों के भाव में कमजोरी और 13 कंपनियों के भाव यथावत रहे हैं।

करेंसी डेरिवेटिव्स में 87750 करोड़ का बिजनेस 

करेंसी डेरिवेटिव्स में सप्ताह के दौरान कुल 87750.18 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ जिसमें शुक्रवार 16 अगस्त, 2019 को सर्वाधिक 29,535.24 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। 13 अगस्त को 29,314.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया। सबसे कम टर्नओवर 14 अगस्त को हुआ। करेंसी मार्केट में 14 अगस्त को 28,900.29 करोड़ रुपये का ही टर्नओवर किया गया है। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान करेंसी मार्केट में कुल 27,54,049.74 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया गया है। इस दौरान 39,55,19,816 कॉन्ट्रैक्टस निबटाए गए और औसतन 1,19,741.29 करोड़ रुपये का दैनिक टर्नओवर किया गया है। अगस्त महीने में अब तक 3,08,937.96 करोड़ रुपये का बिजनेस हो चुका है। इक्विटी मार्केट में अब तक 1,40,75,322.21 करोड़ रुपये का कारोबार किया जा चुका है।

आईसीआईसीआई टॉप गेनर

टर्नओवर के लिहाज से इस कारोबारी सप्ताह आईसीआईसीआई बैंक ने सबसे ज्यादा 309.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जबकि एसबीआई ने 282.83 करोड़ रुपये, एक्सिस बैंक ने 245.16 करोड़ रुपये, आरआईएल ने 244.17 करोड़ रुपये और टीसीएस ने 235.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। समूह बी की कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई प्रू लाइफ ने 469.59 करोड़ रुपये, फोर्स मोटर्स 458.15 करोड़ रुपये, एमसीएक्स ने 282.48 करोड़ रुपये, मिंडा कॉर्प ने 167.25 करोड़ रुपये और क्रॉम्पटन ने 159.90 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया है। 

This post has already been read 7066 times!

Sharing this

Related posts