जीनत अमान के बेटे जहान खान बने संगीतकार

जहान खान बॉलीवुड में बतौर संगीतकार फिल्म ‘डून्नो वाय: लव इज़ लव’ से डेब्यू करने जा रहे हैं। जहान गुजरे जमाने की दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान के बेटे हैं। फिल्म ‘डून्नो वाय: लव इज लव’ को कपिल कौस्तुभ शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर कपिल शर्मा ने जहान खान को ‘तो क्या हुआ’ गाना के लिए ऑफर दिया था। फिल्म का निर्देशन केसी शर्मा के बेटे कपिल कौस्तुभ शर्मा ने किया है। केसी शर्मा के साथ जहान की मां जीनत अमान पहले फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री जीनत अमान ने ट्वीट किया कि ‘जहान को इतना प्यार और शुभकामनाएं देने के लिए सभी का शुक्रिया। उसने बतौर संगीतकार अपने सफर की शुरुआत की है।’ 

कपिल शर्मा ने कहा कि जहान एक अच्छे संगीतकार हैं और बॉलीवुड में उनका भविष्य उज्ज्वल है। उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा था और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। फिल्म में किट्टू गिडवानी, जरीना वहाब, मोना अम्बेगांवकर, युवराज पाराशर, सहजान और अन्य कलाकार हैं। बता दें कि जहान खान ने स्टेला एडलर और अन्य थिएटर हस्तियों के साथ अभिनय का कोर्स किया है। 

This post has already been read 8086 times!

Sharing this

Related posts