नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) ने विभिन्न कार्यकाल के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ बेस्ट लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) दर में 0.20 फीसदी की कटौती की है। पीएसबी ने शनिवार को नियामकीय फाइलिंग में कहा कि हमारे बैंक ने अलग-अलग कार्यकाल के लिए एमसीएलआर की सीमांत लागत की समीक्षा की है, जो कि 16 अगस्त से लागू हो गई है। बैंक ने एक साल के लिए एमसीएलआर दर 0.20 फीसदी घटाकर 8.70 फीसदी से 8.50 फीसदी कर दिया है। इसके अलावा पीएसबी ने एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के लोन पर एमसीएलआर को 0.15 घटाकर क्रमश: 8.20 फीसदी, 8.30 फीसदी, 8.40 फीसदी और 8.50 फीसदी कर दिया है। साथ ही बैंक ने 3 साल की अवधि के लोन पर भी एमसीएलआर दर को 0.5 फीसदी घटाकर 9.20 फीसद कर दिया है। इससे पहले ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और आईडीबीआई बैंक ने गुरुवार को एमसीएलआर दर में 0.05 से 0.15 फीसदी तक की कटौती की थी।ज्यादातर उपभोक्ता लोन जिसमें पर्सनल, ऑटो और होम लोन आदि एमसीएलआर के आधार पर तय की जाती है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की कटौती की है, जिसके बाद रेपो रेट घटकर 5.40 फीसदी पर आ गई है। मौजूदा रेपो रेट 9 साल का न्यूनतम स्तर है।
This post has already been read 8016 times!