थिम्पू। भूटान के दो दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने स्वागत से गदगद हैं और उन्होंने अपने ट्वीट में इसे दिल को छू लेने वाला बताया है। नरेन्द्र मोदी की भूटान की यह दूसरी यात्रा है और दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा है। मोदी के पारो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भूटान के प्रधानमंत्री डॉ लोटे शेरिंग और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। बच्चों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित भी किया गया। भूटान पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि वह भूटान के प्रधानमंत्री का इस तरह से स्वागत करने के लिए अत्यंत आभारी हैं। साथ ही उन्होंने इसे इसे दिल को छू लेने वाला बताया है। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने ट्वीट किया कि वह मोदी के देखकर बहुत खुश हैं कि वह किस प्रकार बच्चों से, शिक्षकों से और गांव वालों से मिले। इससे यह पता लगता है कि मोदी कितने जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। उनका बच्चों के प्रति जुड़ाव स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उल्लेखनीय है कि अपनी भूटान यात्रा के दौरान मोदी नेशनल मेमोरियल चोरटेन जाएंगे। रॉयल यूनिवर्सटी ऑफ भूटान में युवा छात्रों को संबोधित करेंगे। मोदी दिव्पक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर भूटान नरेश जिग्मे खेसर, नामग्याल वांगचुक और अपने भूटानी समकक्ष से बात करेंगे।
This post has already been read 6866 times!