लॉस एंजेल्स। कैलिफ़ोर्निया अग्निकांड के पीड़ित सैकड़ों लोगों के लिए आख़िर वह दिन आ ही गया, जब ‘सेवा इंटरनेशनल’ बे एरिया के कार्यकर्ताओं ने अपने अथक परिश्रम और सेवा भाव से पिछले दिनों कुछेक छोटे फ़्लैट सौंपने की रस्म पूरी की। कैलिफ़ोर्निया में पिछले वर्ष अग्निकांड में सेवा इंटरनेशनल के बे एरिया के कार्यकर्ताओं ने तात्कालिक मदद के समय यह संकल्प लिया था कि वह पीड़ितों के लिए छोटे-छोटे घर बना कर देगी। ओरोविल, कैलिफ़ोर्निया में हाल में एक अध्यापक बालासेक को चार सौ वर्ग फ़ुट में तैयार घर का अधिकृत पेपर दिए गए। पैराडाइज अग्निकांड की पीड़ित विकलांग बालासेक (56) क़रीब एक साल से अस्थाई घर में रह रही थीं। एकल मां के परिवार में बालासेक की दो बेटियां हैं। वह कहती हैं, ’अपने घर की चाबियां और पेपर लेकर वह एक बार फिर गर्व से सिर उठा कर अपने बच्चों का लालन-पालन करने का साहस जुटा सकती है।’ सेवा इंटरनेशनल द्वारा ऐसे कई घरों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे निकट भविष्य में पीड़ितों को दिया जाएगा।
This post has already been read 6208 times!