अनुच्छेद 370: अब शिवपाल यादव ने किया जम्मू कश्मीर में जमीन खरीदने का ऐलान

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद शिवपाल यादव की प्रसपा, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारत माता का मंदिर बनाने का ऐलान किया है। प्रसपा बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि जम्मू के कठुआ में जमीन खरीदकर भारत माता मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। यह मंदिर लगभग एक एकड़ जमीन पर बनेगा। भारत माता मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह को सौंपी गई है।

संघ के हाथ में भगवा लेकिन…’ दीपक मिश्रा ने इस दौरान कहा कि संघ के हाथ में भगवा होता है लेकिन इस मंदिर में भारत माता के हाथ में तिरंगा होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर का डिजाइन हरियाणा के प्रसिद्ध वास्तुकार जमाल दरविश से तैयार करवाया जा रहा है। मिश्रा ने बताया कि 6 अगस्त में मैं खुद जम्मू के दौरे पर जा रहा हूं। गौरतलब है कि सुरेंद्र सिंह पुलवामा से प्रसपा के बैनर तले चुनाव भी लड़ चुके हैं।

मंदिर में लगेंगी महान क्रांतिकारियों की मूर्तियां इस मंदिर के भीतर महान क्रांतिकारियों और वीरों की मूर्तियां और तस्वीरें लगाई जाएंगी। इसमें अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, अशफाक उल्ला खां, सुभाष चंद्र बोस, राम मनोहर लोहिया, महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण आदि शामिल होंगे। मिश्रा ने कहा कि घाटी में हालात सामान्य होते ही हम जमीन की रजिस्ट्री करवाएंगे। इतना ही नहीं मंदिर में गीता, कुरान, बाइबल, गुरु ग्रंथ साहब रामायण के साथ-साथ संविधान की प्रति भी यहां रखी जाएगी। मंदिर के निर्माण के लिए पार्टी कार्यक्रर्ताओं के अलावा आम लोगों से भी आर्थिक सहयोग लिया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर से हटाई गई धारा 370 बता दें कि 5 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को हटाने और जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प राज्यसभा में पेश किया थे। इसे राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी। यानी मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटा दिया। अब जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश हो गया है जिसकी विधानसभा होगी। वहीं लद्दाख भी बिना विधानसभा का केंद्र शासित प्रदेश होगा। ऐसे में कश्मीरी पंडितों के बीच खुशी की लहर है।

This post has already been read 7301 times!

Sharing this

Related posts