स्वतंत्रता दिवस के दिन घर से बाहर निकलने से पहले Delhi Metro के ये नियम जान लें

नई दिल्ली: मेट्रो से सफर करने वालों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है. स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो के संचालन में कोई परिवर्तन नहीं होगा. हालांकि, चार मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट आंशिक रूप से बंद होगा. सुरक्षा के मद्देनजर लालकिला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट और ITO स्टेशन पर कुछ गेट बंद रहेंगे. यह पाबंदी तब तक के लिए ही है जब तक कार्यक्रम चल रहा होगा और VVIP मूवमेंट जारी रहेगी.

यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए लालकिला और जामा मस्जिद स्टेशन पर एडिशनल टिकट काउंटर खोले जाएंगे. साथ ही यहां पर कुछ मेट्रो कर्मचारियों को भी अलग से तैनात किया जाएगा. वे यहां पहुंचने वाले यात्रियों की मदद करेंगे.

जानकारी के लिए बता दें, 15 अगस्त को भी मेट्रो सेवा में कोई बदलाव तो नहीं होगा, लेकिन मेट्रो पार्किंग 14 अगस्त की शाम 6 बजे के बाद ही बंद हो जाएगा. पार्किंग 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा. उसके बाद फिर से गाड़ी पार्क की जा सकती है.

This post has already been read 6153 times!

Sharing this

Related posts