मेदिनीनगर। मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थापित अपर सचिव रमाकांत सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा की। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पलामू जिले की शिकायतों की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीआरडीए निदेशक सह मुख्यमंत्री जनसंवाद के पलामू जिला नोडल पदाधकारी स्मिता टोप्पो, डीएसपी सुरजीत कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू और शिकायत निवारण समन्वयक संदीप कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
This post has already been read 13810 times!