कैनबेरा। अमेरिका के सिडनी में मंगलवार को कई लोगों पर चाकू से हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि किंग स्ट्रीट और क्लीयरेंस स्ट्रीट पर एक हमलावर ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि घटनास्थल पर न जाएं। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आदमी चाकू के साथ यॉर्क स्ट्रीट पर घूम रहा है। लगभग दो बजे आपातकाल सेवा हरकत में आई। पुलिस को रिपोर्ट मिली कि आरोपित ने किसी को चाकू मारकर घायल कर दिया है। पुलिस ने होटल के भीतर जाकर देखा तो महिला घायल हालत में पड़ी थी उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर है। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमलावर को गिरफ्तार कर डे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्विटर पर बताया कि घटनास्थल पर कई पुलिस की गाड़ियां और एम्बुलेंस को आते हुए देखा। पुलिस अब भी इलाके में गश्ती पर है। पुलिस का कहना है कि इससे जनसुरक्षा को कोई नुकसान नहीं होगा।
This post has already been read 9622 times!