युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, रिम्स रेफर

मेदिनीनगर जिले केआढ़त रोड स्थित बसंत बहार होटल के निकट मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े भट्ठी मोहल्ला निवासी छोटू पासवान (30) को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल छोटू को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स भेज दिया गया। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया गया कि शुक्रवार को 12 बजे छोटू पासवान अपने घर से बाजार की ओर आया था, तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल भिजवाया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भागने में सफल रहे। बताया गया कि हमलावरों की पहचान कर ली है लेकिन अभी उसके नाम का खुलासा नहीं किया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से बाजार में दहशत का माहौल है।समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि छोटू पासवान भी आपराधिक चरित्र का है।

This post has already been read 9486 times!

Sharing this

Related posts