सांगली में नाव पलटने से 9 की मौत, 7 लापता, 16 बचाए गए

मुंबई । सांगली जिले में स्थित पलुस गांव में गुरुवार दोपहर नाव पलटने के हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। नाव पलटने के बाद से सात लोग लापता है, जबकि 16 लोगों को बचाया गया है। पुणे के विभागीय आयुक्त दीपक म्हैसकर के अनुसार लापता लोगों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत टीम (एनडीआरएफ) पहुंच चुकी है।

लापता ग्रामीणों की तलाश जारी है

दीपक म्हैसकर के अनुसार सांगली जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से कृष्णा नदी में बाढ़ आ गई है। बाढ़ का पानी पलुस तहसील के ब्रह्मनाल गांव में घुस गया है। इसलिए यहां ग्रामीणों को सुरक्षित स्थल पर ले जाने का काम किया जा रहा था। गुरुवार को दोपहर में नाव (निजी बोट) पर 32 लोग सुरक्षित स्थल पर जा रहे थे लेकिन नाव में अचानक खराबी आ जाने से वो डूब गई। इससे  16 लोग गहरे पानी में डूब गए थे, जिसमें आठ महिलाएं और तीन बच्चे थे। म्हैसकर के अनुसार अनुसार अब तक नौ शव बरामद किए गए हैं, जबकि सात लोग लापता है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। इस हादसे में 16 लोगों को बचा लिया गया है।

This post has already been read 6102 times!

Sharing this

Related posts