ग्रामीण और सिटी एसपी को निर्मला बहन ने बांधी राखी

रांची । ब्रह्माकुमारी संस्थान की संचालिका निर्मला बहन ने बुधवार को ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर और सिटी एसपी हरिलाल चौहान को राखी बांधी। निर्मला बहन ने कहा कि राखी बंधन का पर्व एक धार्मिक पर्व है और यह इन्द्रियों पर विजय प्राप्त करने के संकल्प का सूचक है अर्थात् भाई-बहन के नाते में जो मन, वचन, कर्म की पवित्रता समाई हुई है, उसका बोधक है।

उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन केवल स्थूल तन की रक्षा का ही नहीं, बल्कि आपदाओं, सतीत्व, माया के बन्धन व काल के पंजे से रक्षा का प्रतीक है। सच्ची राखी सूक्ष्म शुद्ध वृत्तियों को धारण करने का वह बंधन है, जो मन बचन कर्म को पापों से मुक्त कर देता है। देश में आज अनेक प्रकार के पापाचार व हिंसक कार्य हो रहे हैं। उनसे स्व की व सर्व की रक्षा करने के लिए यह राखी बंधन का रिवाज पतित पावन परमात्मा ने पवित्रता की प्रतिज्ञा कराने वाला है।

 निर्मला बहन ने कहा कि यह ऐसे समय की याद दिलाता है जब परमपिता परमात्मा ने प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा कन्याओं-माताओं को ब्राह्मण पद पर आसीन किया, उन्हें ज्ञान का कलश दिया और उन द्वारा भाई-बहन के संबंध की पवित्रता की स्थापना का कार्य किया जिसके फलस्वरूप सतयुगी पवित्र सृष्टि की स्थापना हुई।

This post has already been read 7198 times!

Sharing this

Related posts