राजधानी एक्सप्रेस में नशीली आइसक्रीम खिलाकर लड़की संग छेड़खानी, टीटीई निलंबित

  • संविदा पर बहाल राजधानी के पेंट्री कार स्टाफ वीर बहादुर सिंह को भी किया गया बर्खास्त
  • पीड़ित ने रेलमंत्री, पीएमओ और सीएम रघुवार दास को ट्वीट कर दी घटना की जानकारी 
  • ट्रेन के टीटीई और पेंट्री स्टाफ पर लगायी थी आरोप, डीआरएम ने दिया था जांच का आदेश

रांची। दिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक लड़की के साथ छेड़खानी मामले में बुधवार को रांची के टीटीई एनआर सरोज को निलंबित कर दिया गया और संविदा पर बहाल पेंट्री स्टाफ वीर बहादुर सिंह को बर्खास्त कर दिया गया।पीड़ित लड़की के मुताबिक, पांच अगस्त को वो राजधानी एक्सप्रेस के 3 एसी के कोच बी-9 में सफर कर रही थी। इस दौरान टीटीई एनआर सरोज और पेंंट्री कार स्टाफ वीर बहादुर सिंह ने आइसक्रीम में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और उसके साथ छेड़खानी की। इसके बाद ट्विटर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल, पीएमओ, रेल इंडिया, झाऱखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और झारखंड भाजपा को टैग कर घटना की जानकारी दी। मामला तूल पकड़ने के बाद डीआरएम (डिवीजनल रेलवे मैनेजर) नीरज अंबष्ठ ने इस मामले की जांच का आदेश दिया था। शुरुआती जांच में ही पता चला कि ट्रेन टीटीई रांची डिवीजन के हैं।

दोषी रेल कर्मियों को बर्खास्त कर उन पर केस दर्ज होः प्रेम कटारूका

घटना के सामने आने के बाद बुधवार को प्रदेश सचिव, झारखंड पैसेंजर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव और रांची रेल मंडल के रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य प्रेम कटारूका डीआरएम रांची नीरज अंबष्ठ को पत्र लिखकर इस घटना में शामिल रेल कर्मियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले पांच अगस्त को राजधानी एक्सप्रेस (20840) में युवती को नशीला पदार्थ मिली आइक्रीम खिलाकर अस्मिता लूटने की कुत्सित कोशिश टीटीई और पेंट्री स्टाफ ने की है। इस शर्मनाक घटना में शामिल 3 एसी के टीटीई और पेंट्री स्टॉफ को भी बर्खास्त करते हुए उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाये। उन्होंने कहा कि पीड़ित ने इसकी सूचना ट्विटर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे के सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को भी दी है। इसलिए इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाये। 

This post has already been read 7786 times!

Sharing this

Related posts