जींद। नासिक (महाराष्ट्र) में चल रहे चाइल्ड-मिनी राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में पहले दिन मंगलवार को जींद जिले के सिद्धार्थ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में जींद के दूसरे होनहार मयश ने रजत पदक जीतकर लोगों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता का समापन 8 अगस्त को होगा। यह जानकारी जिला तलवारबाजी संघ के प्रधान सुभाष श्योराण और सचिव दिनेश सैनी ने बुधवार को दी। बच्चों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए दोनों ने अभिभावकों को जीत की बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कीमना की है। बच्चों के कोच निदेश और दीपक ने कहा है कि उन्हें सिद्धार्थ और मयश पर नाज है। दोनों बच्चे बड़े होकर दुनिया में देश का नाम ऊंचा करेंगे।
This post has already been read 11442 times!