जम्मू-कश्मीर पर बड़े फैसले के बाद गृहमंत्रालय ने राज्यों को जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने राज्यों को जम्मू-कश्मीर के संबंध में केन्द्र के बड़े फैसले के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। राज्यों से अपने यहां सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

राज्यों को जारी परामर्श में गृहमंत्रालय ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने राष्ट्रहित और राष्ट्रीय सुरक्षा में जम्मू-कश्मीर के संबंध में बड़ा फैसला किया है। इस अवसर का दुरुपयोग कर शांति और सुरक्षा की स्थिति को भंग करने के प्रयास हो सकते हैं।

राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशों को जारी अलर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों और प्रवर्तन एजेंसियों को अधिकतम सतर्कता बरतनी चाहिए। समुदायों के बीच सोहार्द बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों को लेकर विशेष तैयारियां होनी चाहिए।

मंत्रालय का कहना है कि राज्य अपने यहां रह रहे जम्मू-कश्मीर के नागरिकों का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा प्रचार माध्यमों का प्रयोग कर लोगों को उनके द्वारा उठाए जा रहे कदमों से भी अवगत कराएं। भ्रामक समाचार और अफवाहों को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को विशेष दिशानिर्देश जारी किए जायें।

This post has already been read 8483 times!

Sharing this

Related posts