बेगूसराय । जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35-ए हटाने तथा राज्य के बंटवारे का बिल लाए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ राष्ट्रवादी युवाओं में खुशी की लहर छा गई है।
केंद्रीय मंत्री मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने इसपर खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि अब हम सब मिलकर बोलेंगे भारत माता की जय, वंदे मातरम्। भाजपा के घोषणापत्र में शामिल और स्थापना काल से ही चली आ रही मांग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह ने लागू कर दिया।
वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, वरिष्ठ नेता अमरेंद्र कुमार अमर, भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुमित सन्नी आदि ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पदचिह्नों पर चलकर कश्मीर पर आज ऐतिहासिक फैसला लेकर भारत के इतिहास में अभूतपूर्व काम किया गया है। हर भारतवासी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह पर गर्व है।
बजरंग दल के प्रांतीय सह संयोजक शुभम भारद्वाज ने कहा है कि आजादी के समय तत्कालीन प्रधानमंत्री ने जातिगत और वोटबैंक की राजनीति के कारण एक देश में दो संविधान लागू करवाया था। जिससे कि आतंकवाद को प्रश्रय मिल रहा था। लेकिन राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत सरकार ने दोनों कानून को निरस्त कर ऐतिहासिक किया है।
इधर, धारा 370 खत्म किए जाने की सिफारिश के बाद तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया गया है।
This post has already been read 9698 times!