वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से यह बात दोहराई है कि अगर भारत और पाकिस्तान तैयार हैं तो वह कश्मीर मुद्दे पर दोनों के बीच मध्यस्थता करने को तैयार हैं। विदित हो कि ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से यहां मुलाकात के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे कश्मीर पर मध्यस्थता करने को कहा था। हालांकि भारत ने ट्रंप ने के दावे को सिरे से खारिज कर दिया था। साथ ही कहा था कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है। अमेरिका के मध्यस्थता करने के प्रस्ताव को भारत की ओर से खारिज किए जाने पर प्रतिक्रया देते हुए ट्रंप ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी चाहेंगे तो वह इस मुद्दे पर मध्यस्थता करेंगे। ट्रंप ने कहा, ” मैं मानता हूं कि मोदी और इमरान शानदार व्यक्ति हैं। दोनों नेता बहुत अच्छी तरह से मिल सकते हैं। अगर वह चाहते हैं कि कोई हस्तकक्षेप करे तो मैं कर सकता हूं। मैने पाकिस्तान से इस बारे में बात की है।”
This post has already been read 7408 times!