कोलकाता। मशहूर वैज्ञानिक और स्वदेशी आंदोलन के प्रणेता आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रॉय को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जयंती पर याद कर श्रद्धांजलि दी है। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि आज महान वैज्ञानिक आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रॉय की जयंती है। उन्होंने देश में स्वदेशी आंदोलन की भी प्रेरणा दी थी। इस मौके पर उन्हें प्रेम पूर्वक याद कर श्रद्धांजलि दे रही हूं। दो अगस्त 1861 को जन्में डाक्टर प्रफुल्ल चन्द्र राय भारत के महान रसायनज्ञ, उद्यमी तथा महान शिक्षक थे। आचार्य राय केवल आधुनिक रसायन शास्त्र के प्रथम भारतीय प्रवक्ता (प्रोफेसर) ही नहीं थे बल्कि उन्होंने ही इस देश में रसायन उद्योग की नींव भी डाली थी। ‘सादा जीवन उच्च विचार’ वाले उनके बहुआयामी व्यक्तित्व से प्रभावित होकर महात्मा गांधी ने कहा था, “शुद्ध भारतीय परिधान में आवेष्टित इस सरल व्यक्ति को देखकर विश्वास ही नहीं होता कि वह एक महान वैज्ञानिक हो सकता है।” आचार्य राय की प्रतिभा इतनी विलक्षण थी कि उनकी आत्मकथा “लाइफ एण्ड एक्सपीरियेंसेस ऑफ बंगाली केमिस्ट” (एक बंगाली रसायनज्ञ का जीवन एवं अनुभव) के प्रकाशित होने पर अतिप्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय विज्ञान पत्रिका “नेचर” ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लिखा था कि “लिपिबद्ध करने के लिए संभवत: प्रफुल्ल चन्द्र राय से अधिक विशिष्ट जीवन चरित्र किसी और का हो ही नहीं सकता।” डॉ॰ राय को ‘नाइट्राइट्स का मास्टर’ कहा जाता है।
This post has already been read 10774 times!