पुलवामा। पुलवामा जिले के जाहिदबाग गांव में एक आईईडी विस्फोट में सेना का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस विस्फोट में किसी जवान के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। शुक्रवार को सेना की 55 आरआर का एक कैस्पर वाहन जाहिदबाग गांव से गुजर रहा था। इस दौरान आतंकियों द्वारा मार्ग में पहले से लगाए गए आईईडी के ऊपर से जैसे ही वाहन गुजरा तो एक जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में सेना का कैस्पर वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस दौरान सेना का कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है। विस्फोट के तुरन्त बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
This post has already been read 18356 times!