मेदिनीनगर। जिले के पांकी थानाक्षेत्र से गुरुवार को पुलिस ने वांटेड नक्सली सोनू सिंह खेरवार को गिरफ्तार किया है। सोनू पलामू, लातेहार और चतरा जिले के कई मामलों में वांछित था। पुलिस के मुताबिक पांकी पुलिस को उसके बारे में गोपनीय सूचना मिली थी कि बैंक में पैसा निकालने के लिए पांकी आने वाला है। जैसे ही वह बैंक पहुंचा तो पांकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसपर 2011 में मनोहरजी के दस्ते में रहकर मुठभेड़ करने का आरोप है। इसके सोनू पर अलावा 2017 में अवैध अफीम की खेती का भी आरोप है।
This post has already been read 10355 times!