पीएलएफआई के एक मामले में एनआईए की नोटिस पर रांची आया था व्यवसायी
रांची। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) सुप्रीमो दिनेश गोप से जुड़े एक मामले में एनआईए की नोटिस पर दिल्ली से रांची आए गुजरात के टिंबर व्यवसायी नवीन पटेल रहस्यमय ढंग से गायब हो गए हैं। उन्होंने परिजनों को सुसाइड नोट भेजा है। इसके बाद से परिजन परेशान हैं। परिजनों ने रांची पुलिस से संपर्क कर उन्हें ढूंढने की गुहार लगाई गई है।
पुलिस के अनुसार नवीन पटेल ने 28 जुलाई को एनआईए के रांची स्थित धुर्वा कैम्प में प्रस्तुत होकर अपना स्टेटमेंट दर्ज करवाया। इसके बाद 29 को एनआईए ने बयान के वेरिफिकेशन के लिए उन्हेंं दोबारा बुलाया था लेकिन नवीन पटेल रहस्यमय ढंंग से लापता हो गये। गुजरात में रह रहे परिजनों का कहना है कि नवीन ने मैसेज करके उन्हेंं बताया कि वह सुसाइड करने जा रहे हैं। परिजनों ने रांची के पटेल समाज के अध्यक्ष तुलसी पटेल से संपर्क किया तब तुलसी पटेल ने यह जानकारी रांची के एसएसपी को दी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस व्यवसायी का पता लगाने में जुटी है। व्यवसायी के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। बताया गया कि मोबाइल की आखिरी लोकेशन रायबरेली मिली है। उल्लेखनीय है कि गुजरात के व्यवसायी नवीन पीएलएफआई सुप्रीम दिनेश गोप से 25 लाख की बरामदगी से जुड़े मामले में बयान देने रांची आये थे।
This post has already been read 8226 times!