डकैती के दस मामलों में आरोपित नक्सली गिरफ्तार

मेदिनीनगर । पुलिस ने डकैती के दस मामलों में वांंछित नक्सली को गिरफ्तार किया है। झारखंड जनमुक्ति परिषद् का नक्सली इंदल पासवान रंगदारी और लेवी वसूली करता था। पुलिस ने उसके पास से देसी कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद की है।मंगलवार को एसपी अजय लिंडा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार नक्सली इंदल पासवान हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में जेजेएमपी संगठन के नाम पर था सक्रिय। वह कुछ युवकों के साथ मिलकर लेवी और रंगदारी की मांग कर रहा था। एसपी ने बताया कि इस नक्सली पर 12 केस हुसैनाबाद थाना में दर्ज हैं और लगभग 10 केस डकैती के दर्ज हैंं। उन्होंने बताया कि पुलिस काे गुप्त सूचना मिली थी, उसी के आधार पर हुसैनाबाद पुलिस ने इंदल को गिरफ्तार किया। वह कई महीनों से फरार चल रहा था। इंदल की छत्तरपुर थाना के सुल्तानी घाटी में होने वाली डैकती में संलिप्तता रहती थी।

This post has already been read 9251 times!

Sharing this

Related posts