जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ भाजपा मुखर

रामगढ़ : रामगढ़ शहर में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन के इस अभियान के खिलाफ भाजपा मुखर हो गई है।
 बुधवार को पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। लेकिन भाजपा नेताओं ने अपना आक्रोश जिला प्रशासन के खिलाफ जाहिर किया। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर दहशत फैला रहा है। आम लोगों को सिर्फ और सिर्फ परेशान किया जा रहा है। भाजपाइयों ने जिला प्रशासन की करवाई की निन्दा की। नेताओं ने कहा कि शहर में यातायात की सबसे बड़ी समस्या निश्चित पार्किंग स्थल का न होना और बड़ी बड़ी गाड़ियों को असमय शहर में प्रवेश करने देना है। टैम्पु स्टैण्ड का स्थान निर्धारित नहीं होना भी प्रमुख कारण है। जिस पर जिला प्रशासन को ध्यान देना  चाहिए था। अतिक्रमण किसी भी हालत में न हो यह कैन्ट के पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है। लेकिन पैसे के खेल ने सारी व्यवस्था को चौपट कर दिया  है। बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 जुलाई को प्रत्येक बूथ पर घर – घर जाकर लोगों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाने हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को जिला कार्यालय में आगामी 28 जुलाई को 11 बजे निर्धारित समय पर आम जनों के सहभागिता से सुना जायेगा। एक अगस्त से 7 अगस्त तक समयदानी के साथ बूथ प्रवास पर चर्चा की  जायेगी । बैठक में मुख़्य रुप से मण्डल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, ओबीसी मोर्चा के सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक धनंजय कुमार पुटुस, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मणिशंकर ठाकुर, आइटी सेल के जिला सह संयोजक अभिषेक चौधरी, जिला कार्य समिति सदस्य नीता चक्रवर्ती, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप तिवारी, महेन्द्र कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।

This post has already been read 6102 times!

Sharing this

Related posts