भुवनेश्वर। गत दो मई को ओडिशा से टकराने वाले चक्रवाती तूफान ‘फानी’ के कारण सिर्फ भुवनेश्वर शहर व आसपास के इलाकों में 1.08 लाख पेड गिर गये। राज्य के पर्यावरण व जंगल मंत्री विक्रम केशरी आरुख ने विधायक अनंत नारायण जेना के एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी सदन में दी ।
उन्होंने कहा कि हरियाली को बहाल करने के लिए जंगल व पर्यावरण विभाग की ओर से इस साल बारिश के मौसम में विभिन्न योजना व कार्पोरेट सोशल रेस्पोन्सिबिलिटी के रूप में 74 हजार पौधे लगाये जाने का प्रस्ताव है | इसके अलावा 6 लाख से अधिक पौधे नि:शुल्क वितरण करने की योजना है, जो लोगों द्वारा लगाये जायेंगे ।
This post has already been read 7736 times!