कोलकाता में मेगा रैली करेगी भाजपा, अमित शाह सहित कई दिग्गज होंगे शामिल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कोलकाता  में आयोजित किए गए शहीद दिवस रैली के जवाब में भाजपा ने भी इसी तरह के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक भाजपा ने कार्यक्रम स्थल का चुनाव नहीं किया है ना ही तारीख तय हुई है लेकिन पार्टी ने स्पष्ट किया  है कि अगस्त के तीसरे या चौंथे सप्ताह में यह जनसभा हो सकती है। जिसमे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान सरीखे केंद्रीय नेता शामिल होंगे।  इसमें पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक राजनीतिक हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह जनसभा के मुख्य वक्ता होंगे। लोकसभा चुनाव के पहले अमित शाह ने राज्य भर में धुआंधार चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों को निकाल बाहर करने के लिए एनआरसी लागू करने का आश्वासन दिया था। अब वह देश के गृहमंत्री हैं और एनआरसी लागू करना उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में पड़ता है। ऐसे में बंगाल की जनता उनके आगमन की राह देख रही है ताकि एनआरसी के मुद्दे पर वह अपना रुख स्पष्ट करें।

प्रदेश भाजपा  नेताओं का कहना है कि कट मनी, मेट्रो घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, एनआरसी, हिंसा, सिंडिकेट समेत अन्य मुद्दों को लेकर राज्य की सत्तारूढ तृणमूल को निशाने पर लिया जायेगा। शाह का यह संबोधन राज्य में विधानसभा चुनाव की व्यापक रणनीतियों की शुरुआत मानी जा रही है। पार्टी का दावा है कि इसमें तृणमूल के शहीद दिवस की तुलना में अधिक लोग आएंगे।

 प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने मंगलवार को कहा कि अमित शाह 15 अगस्त के बाद कोलकाता आएंगे। यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा नेताओं का मानना है कि विक्टोरिया हाउस के पास जहां ममता बनर्जी का शहीद दिवस कार्यक्रम होता है, वहां भाजपा को पुलिस अनुमति नहीं देगी। इसलिए वैकल्पिक जगह की तलाश में पार्टी जुटी हुई है। शहीद मीनार मैदान के आसपास भी जनसभा की जा सकती है क्योंकि यह क्षेत्र भारतीय सेना के अंतर्गत पड़ता है और वहां अनुमति लेने में बहुत अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

This post has already been read 8353 times!

Sharing this

Related posts