अभिनेता राजीव खंडेलवाल की फिल्म ‘प्रणाम’ का टीजर 22 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। राजीव फिल्म ‘प्रणाम’ से बॉलीवुड में एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। एक्शन से भरपूर फिल्म ‘प्रणाम’ को 1400 स्क्रीन पर नौ अगस्त को रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन सजीव जायसवाल ने किया है। राजीव के अलावा फिल्म में साउथ एक्ट्रेस समीक्षा सिंह, अतुल कुलकर्णी, अभिमन्यु सिंह और विक्रम गोखले हैं। फिल्म को अनिल सिंह, नितिन मिश्रा और रजनीश राम पुरी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण रुद्राक्ष एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है। फिल्म में राजीव एक ऐसे शख्स की भूमिका निभा रहे हैं जो बचपन से आईएएस अफसर बनना चाहता है लेकिन किसी वजह से गैंगस्टर बन जाता है। फिल्म की शूटिंग लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुई है। राजीव इससे पहले ‘आमिर’ और ‘टेबल नं 21’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। राजीव खंडेलवाल ने टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ में लीड रोल प्ले किया था। दर्शकों ने सीरियल में सुजल के किरदार को बेहद पसंद किया था।
This post has already been read 6051 times!