पहली पत्नी के विरोध पर दूसरी पत्नी के साथ युवक ने की आत्महत्या 

गढ़वा। जिलेे मेराल थाना के अंतर्गत गांव बाना में एक प्रेमी दंपति ने मंगलवार को एक ही साड़ी के फंदे से आत्महत्या कर ली।  बताया गया है कि बाना गांव के पिंटू पासवान ने अपनी पहली पत्नी के रहते सीमा नामक लड़की के साथ अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद वह आंध्रप्रदेश में रहने लगा रहा था। बताया गया कि पिंटू जब अपनी नवविवाहिता पत्नी के साथ अपने घर गढ़वा लौटा तो उसकी पहली पत्नी ने विरोध किया। इससे आहत पिंटू ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और अपनी दूसरी पत्नी सीमा के साथ एक ही साड़ी के फंदे से आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

This post has already been read 6503 times!

Sharing this

Related posts