नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जून माह की रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू हवाई यातायात में 6.19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। डीजीसीए की रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार गत वर्ष की समान अवधि मके 1.132 करोड़ की तुलना में इस साल जून में 1.202 करोड़ यात्रियों ने हवाई यात्रा की। इससे पहले मई में साल दर साल आधार पर हवाई यात्रियों की संख्या में 2.96 फीसदी की हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो मई में 49 फीसदी के मुकाबले जून में 48.1 फीसदी के साथ इंडिगो पहले पायदान पर रही। 15.6 फीसदी के साथ स्पाइसजेट दूसरे पायदान पर , जिसकी मई में बाजार हिस्सेदारी 15.6 फीसदी रही थी। 12.9 फीसदी के साथ एयर इंडिया तीसरे नंबर पर रही। इसके अलावा यात्री लोड फैक्टर (पीएलएफ) के मामले में गो-एयर ने स्पाइसजेट को पछाड़ दिया। 94 फीसदी के साथ गो-एयर पहले स्थान पर रही, जबकि लगातार 50 महीने पीएलएफ के मामले में पहले पायदान पर रहने के बाद जून में 93.7 फीसदी के साथ स्पाइसजेट दूसरे नंबर पर फिसल गयी । 93.7 फीसदी एयर एशिया इस मामले में चौथे नंबर पर रही। समय पर उड़ान भरने और पहुंचने के मामले में पिछले कई महीनों से शीर्ष पर रही गो-एयर ने जून में पहला पायदान हासिल किया, जिसकी 86.8 फीसदी उड़ानों ने हवाई अड्डों सही समय पर प्रस्थान किया और गंतव्य पर पहुंची। इस सूची में 85.1 फीसदी के साथ एयर एशिया दूसरे और 83.5 फीसदी के साथ इंडिगो तीसरे पायदान पर रही।
This post has already been read 6083 times!