रामगढ़। पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किला हरी ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को 177 नव प्रशिक्षित जवानों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। नौ महीनों के कठिन प्रशिक्षण के बाद इन नव प्रशिक्षित जवानों ने दर्शनीय परेड की। जवानों ने मिलिट्री बैंड द्वारा बजाई गई धुन- कदम-कदम बढ़ाए जा के साथ अंतिम पग की ओर प्रस्थान किया।
समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारंग, सेना मंडल, कमांडेंट, पंजाब रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इन नव प्रशिक्षित जवानों ने धार्मिक ग्रंथ श्रीमद्भगवद्गीता और गुरुग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की शपथ ली।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारंग ने जवानों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण होने पर बधाई देते हुए भविष्य में आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया। उन्होंने सभी को एकजुट होकर कठिन परिश्रम, वफादारी और ईमानदारी के साथ काम करते हुए भारतीय सेना को गौरवान्वित करने पर जोर दिया। सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करने वाले नव प्रशिक्षित जवानों को मेडल तथा पुरस्कार प्रदान किए गए।
This post has already been read 8451 times!