नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के स्थिर रुख के बीच सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से कच्चा तेल वायदा भाव शुक्रवार को 0.76 प्रतिशत बढ़कर 3,844 रुपये प्रति बैरल रहा। एमसीएक्स पर जुलाई अनुबंध सौदों के लिए कच्चा तेल वायदा भाव 29 रुपये यानी 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,844 रुपये प्रति बैरल रहा। इसके लिए 14,542 लॉट का कारोबार हुआ। इसी बीच वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल वायदा भाव 0.96 प्रतिशत बढ़कर 55.83 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.88 डॉलर प्रति बैरल रहा।
This post has already been read 8036 times!