देश में 38 प्रतिशत बच्चे अभी तक पूर्ण टीकाकरण के दायरे से बाहर

नई दिल्ली। मिशन इंद्रधनुष के तहत देश में 38 प्रतिशत बच्चे अभी तक पूर्ण टीकाकरण के दायरे से बाहर हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ‘‘राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4’’ के आंकड़ों के आधार पर यह बात सामने आई है। लोकसभा में रेखा वर्मा के प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने कहा कि गहन मिशन इंद्रधनुष के तहत चयनित कम कवरेज वाले 190 जिलों से उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, पूर्ण टीकाकरण कवरेज में नवीनतम उपलब्ध सर्वेक्षण के अनुसार देश में पूर्ण टीकाकरण कवरेज 62 प्रतिशत था। इस सर्वेक्षण में शहरी क्षेत्र में 63.9 प्रतिशत की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण टीकाकरण कवरेज 61.3 प्रतिशत था। मंत्री ने बताया कि बच्चों के पूर्ण टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने के उद्देश्य से दिसंबर 2014 में भारत सरकार द्वारा मिशन इंद्रधनुष शुरू किया गया था। तब से पूरे देश में 554 जिलों को कवर करते हुए मिशन इंद्रधनुष के कुल छह चरण पूरे हो चुके हैं। इसे ग्राम स्वराज अभियान :541 जिलों के 16,850 गांव: और विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान के तहत 117 आकांक्षी जिलों के 48,929 गांव के तहत एक प्रमुख योजना के रूप में लागू किया गया। डा. हर्षवर्द्धन ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के विभिन्न चरणों के दौरान 28 मार्च 2019 की स्थिति के अनुसार कुल 3.39 करोड़ बच्चों और 87.18 लाख गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया गया है।

This post has already been read 5656 times!

Sharing this

Related posts