तेहरान। ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने हाल में किसी ईरानी ड्रोन को मार गिराए जाने से शुक्रवार को इनकार किया और संकेत दिया कि अमेरिका ने संभवत: “गलती से’’ अपना ही ड्रोन मार गिराया है। अराघची ने ट्वीट किया, “होरमुज जलडमरूमध्य या कहीं भी हमारा कोई ड्रोन नहीं मार गिराया गया है। मुझे फिक्र है कि यूएसएस बॉक्सर ने कहीं गलती से अपना ही ड्रोन तो नहीं मार गिराया।’’ इससे पहले अमेरिका ने दावा किया था कि उसने ईरान के मानवरहित विमान (ड्रोन) को मार गिराया है। ट्रंप ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि युद्धपोत यूएसएस बॉक्सर ने ईरानी विमान के खिलाफ “रक्षात्मक कार्रवाई” की क्योंकि वह उस एवं उसके चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा पर खतरा बन गया था। ट्रंप ने कहा कि जब ड्रोन बॉक्सर से महज 1000 यार्ड की दूरी पर पहुंच गया तब उसे “तत्काल मार गिरा गया”। तेहरान के शीर्ष राजनयिक मोहम्मद जावेद जरीफ ने बृहस्पतिवार को न्यूयार्क संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनके पास, “आज किसी भी ड्रोन को मार गिराए जाने के बारे में सूचना नहीं है।’’
This post has already been read 6241 times!