मेदिनीनगर। जिले के हरिहरगंज थाना से सटे नेशनल हाइवे पर बिहार राज्य के संडा के पास नक्सली और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ होने की खबर है। मुठभेड़ के दौरान नक्सिलयों ने पुलिस पार्टी पर जबरदस्त फायरिंग की और बिहार की सीमा में घुसकर भागने में सफल रहे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली अभिजीत और संजय गोदराम की टीम के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान 400 से 500 राउंड गोलियां चली। नक्सली बिहार की सीमा में घुसकर भाग निकले। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बाइक बरामद की है।
This post has already been read 7085 times!