जापानी कंपनी को सौंपा बीकेसी का भूखंड

मुंबई : मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के अधीन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) का सी 65 भूखंड जापान की मे. गोइसू रियल्टी प्रा. लिमिटेड कंपनी को सौंप दिया गया है। इस जमीन पर कंपनी इमारत का निर्माणकार्य करेगी। यह जमीन कंपनी को 2 हजार 238 करोड़ रुपए के किराए पट्टे पर दी गई है।
 मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को सह्याद्रि गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के अध्यक्ष कोजून निशीमा को जमीन का हस्तांतरण पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने विश्वास जताया कि बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स कारोबार के लिए न केवल मुंबई बल्कि देश का आदर्श स्थान है। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र की स्थापना के बाद से यह कॉम्प्लेक्स वैश्विक स्तर पर विकास का केंद्र बनेगा। गोइसू रियल्टी जापान की निर्माणकार्य क्षेत्र की कंपनी है। सीधे विदेशी निवेश के अंतर्गत इस कंपनी की उपकंपनी सुमोटोमो रियल्टी डेवलपमेंट कंपनी भारत में निवेश करेगी। प्राधिकरण ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स का सी-65 भूखंड गोइसू रियल्टी कंपनी को 2 हजार 238 करोड़ रुपए के किराए पट्टे पर दिया है। मुख्यमंत्री के मुताबिक बीकेसी में बड़ी-बड़ी कंपनियों के कार्यालय हैं। गोइसू रियल्टी की सुमोटोमो कंपनी द्वारा बीकेसी में निवेश करने से आने वाले पांच वर्ष में वहां बड़े पैमाने पर विकास होगा। सुमोटोमो और एमएमआरडीए के आपसी सहयोग का यह क्षण भविष्य में महत्वपूर्ण साबित होगा। यह निर्माण क्षेत्र का सबसे बड़ा सौदा है, जिससे निवेशकों के लिए नया मार्ग खुल गया है। 
 एमएमआरडीए आयुक्त आरए राजीव ने कहा कि तेज गति से विकसित हो रहे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अधिक से अधिक वैश्विक कंपनियां निवेश कर रही हैं। निशीमा के अनुसार गोइसू कंपनी जापान की निर्माणकार्य क्षेत्र व्यवसाय की अग्रणी कंपनी है। मुंबई कारोबार के लिए सर्वोत्तम स्थान है। लिहाजा कंपनी ने यहां निवेश करने का निर्णय लिया है। आगामी दिनों में कंपनी यहां बड़े पैमाने पर निवेश करेगी, जिससे राज्य के आर्थिक विकास को सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम में जापान के भारत में मुख्य काउंसिल मासाहिडे सोतो, कंपनी के निदेशक हिसातोषी काटायामा, संपादन विभाग के प्रमुख रायजू अमामिया, एमएमआरडीए के महानगर आयुक्त आरए राजीव, अतिरिक्त महानगर आयुक्त संजय खंदारे इस अवसर पर उपस्थित थे।

This post has already been read 10175 times!

Sharing this

Related posts