पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित

हजारीबाग। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कटकमदाग और सदर प्रखंड के 1012 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। नगर भवन में बुधवार को विधायक मनीष जायसवाल और उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। सदर प्रखंड के 325 और कटकमदाग प्रखंड के 687 लाभुकों को स्वीकृति पत्र मिला। इस मौक पर विधायक ने कहा कि अपना खुद का घर होना हर इंसान का सपना होता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक सबको घर देने का वादा किया है। इसी दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में एक वित्तीय वर्ष में एक से दो और कभी पांच लोगों का आवास मिल पाता था। भाजपा सरकार में लोगों को तेजी से योजना का लाभ मिल रहा है। यही कारण है कि कई स्थानों पर 2011 की सूची के अनुसार सबको आवास भी मिल चुका है। डीडीसी विजया जाधव ने लाभुकों को बधाई दी। साथ ही कहा कि इस योजना के साथ ही लाभुकों को मनरेगा, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, पेय जल कनेक्शन व विद्युत कनेक्शन का भी लाभ मिलता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि तीन माह में आवास निर्माण पूरा करें।

This post has already been read 7120 times!

Sharing this

Related posts