गुरु पूर्णिमा के मौके पर 403 शिक्षकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र

रामगढ़। समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। तमाम चुनौतियों को पार करते हुए शिक्षक समाज में शिक्षा का अलख जगाते हैं। आज भी एक शिक्षक की प्रतिष्ठा समाज में सबसे ऊपर है। 
उक्त बातें रामगढ़ के डीसी संदीप सिंह ने कही। वह मंगलवार को समाहरणालय में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एक शिक्षक परिवार से आता हूं। मेरी पृष्ठभूमि भी एक शिक्षक की रही है। उनके दायित्वों और चुनौतियों को मैंने काफी नजदीक से देखा है। डीसी ने नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप समाज निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। गुरु पूर्णिमा के मौके पर  समाहरणालय सभागार में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के 403 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जिनमें कक्षा 01 से 05 के 111, कक्षा 06 से 08 के 15 एवं उच्च विद्यालय के 277 शिक्षक शामिल हैं। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम शाह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुषमा बड़ाईक एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। 

This post has already been read 6889 times!

Sharing this

Related posts