तीन ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

धनबाद । धनबाद के मटकुरिया स्थित सुयश क्लीनिक में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। 
बताया जाता है कि व्यवसायी  संजीव अग्रवाल (46)  को पिछले रविवार को पथरी के ईलाज के लिए परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के पांचवें दिन मरीज का ऑपरेशन हुआ था। चिकित्सकों ने ऑपरेशन को सफल बताया, हालांकि ऑपरेशन के बाद अगले तीन दिनों में फिर मरीज की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने एकबार पुनः ऑपरेशन कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि पेट में एक नली अच्छे से फंक्शन नहीं कर रही है जिसके लिए ऑपरेशन करना जरूरी था। लेकिन  रविवार रात  एकबार फिर तीसरी बार उस मरीज के पेट का ऑपरेशन कर दिया गया। इसबार मरीज ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही सोमवार सुबह से ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। बैंक मोड़ पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर लोगों के हंगामे को शांत कराने का प्रयास किया। इधर अस्पताल प्रबंधन इलाज में किसी तरह की लापरवाही बरते जाने से साफ इनकार किया है।  संजीव अग्रवाल केंदुआ निवासी था।

This post has already been read 8908 times!

Sharing this

Related posts