सुपर मॉडल ऑडिशन में शामिल हुए तीन राज्यों के प्रतिभागी

रांची । सुपर माॅडल एंड डिजाईनर सर्च का पहला ऑडिशन रांची स्थित एक होटल में हुआ। इसमे झारखंड, बिहार, बंगाल के 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

अतिथि और जज डॉ आरिफ बट, आकाश सिन्हा, रश्मि शाह, पंकज कुमार, शशिकान्त गुप्ता, रहें। आयोजक ने बताया कि यह झारखंड का पहला ऐसा शो है, जिसमे नए मॉडल को बड़ा मंच प्रदान किया जाता है। शो की लोकप्रियता को देखते हुए इस बार फाइनल राउंड अलग-अलग थीम पर आयोजित किए जाएंगे।

कार्यकम को सफल बनाने में मेहुल प्रसाद, चार्ली, बन्नी, पिया बर्मन, पंकज कुमार, रविंदर कौर, खुशबू, विजय, रेखा मेहता, आशीष गुप्ता, निहारिका आनंद, शमशेर अली, पीयूष और विकाश आदि ने सहयोग किया।

This post has already been read 7771 times!

Sharing this

Related posts