नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट
टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी
बल्लेबाजी सुधारने के लिए चेतेश्वर पुजारा से सीखते हैं। सोमवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम से इतर पृथ्वी
ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा, “ टेस्ट क्रिकेट में मैं
पुजारा भाई से सिखता हूं और कोशिश रहती है कि क्रिकेट के इस बड़े प्रारूप में अपने
आप को साबित कर सकूं।” आईसीसी विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन
को लेकर पृथ्वी ने कहा कि भारतीय टीम ने विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया,हालांकि
सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार निराशानक रही और इससे हम सभी को काफी दुख हुआ। शॉ से जब पूछा गया कि विश्व कप से आपने क्या
सीखा तो पृथ्वी ने कहा कि उन्होंने विश्व कप के हर मैच को बड़े नजदीक से देखा और
हर मैच से उन्होंने कुछ न कुछ सीखा। उन्होंने कहा कि अगला विश्व कप चार साल बाद है
और हमारी कोशिश रहेगी कि वह विश्व कप हमारा हो। बता
दें कि पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए दो टेस्ट मैचों में 118.2 की औसत से 237 रन बनाए
हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। 134 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।
This post has already been read 8955 times!