ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, दो गिरफ्तार

रांची। जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के रुक्का डैम के समीप सोमवार को एक ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या कर भाग रहे अपराधियों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया। एक अपराधी भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 

बताया गया कि ऑटो चालक राजू चौरसिया के रुक्का से रांची वापस लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने राजू पर हमला कर दिया। अपराधियों ने राजू के पेट और छाती पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों को पीटने के बाद मौके पर पहुंंची पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि मृतक कोकर निवासी किरण प्रसाद चौरसिया का पुत्र राजू चौरसिया है। पुलिस ने अपराधियों सौरभ और राजा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हत्याकांड में शामिल एक अपराधी सुबोध की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और बाइक भी बरामद किया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

This post has already been read 10031 times!

Sharing this

Related posts