मेदिनीनगर। एक बस के बिजली केे तार की चपेट में आ जाने से पांच यात्री झुलस गए। उनमें एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया गया कि एक निजी बस सतबरवा थाना क्षेत्र के तुम्बागड़ा के पास बिजली तार की चपेट में आ गयी। हादसे मेंं घायल एक बस यात्री की स्थिति काफी गंभीर है, जबकि चार यात्री झुलस गए हैं। सभी को समीप के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुुुलिस घायल लोगों के बारे में जानकारी कर रही है।
This post has already been read 7746 times!