मुंबई। एक नए वेब शो में एक बेहद ही गर्म मिजाज या उत्तेजित शख्स का किरदार निभाने वाले रणवीर शौरी का कहना है कि यह उनके लिए एक चिकित्सकीय अनुभव रहा। इस हॉटस्टार शो का नाम ‘द ऑफिस’ है। रणवीर इस शो में प्रेम चोपड़ा का किरदार निभा रहे हैं जो एक उच्च दर्जे का सेल्स प्रतिनिधि है। उसमें किसी जानकारी को बार-बार साझा करने की प्रवृत्ति है जिसे कोई सुनना ही नहीं चाहता है। रणवीर ने कहा, “‘द ऑफिस’ में ऐसे किरदार हैं जिससे आप खुद को मिला सकते हैं और यह एक ऐसे वातावरण पर आधारित है जो सापेक्ष है। प्रेम चोपड़ा के किरदार को निभाना मेरे लिए एक थेरेपी की तरह था। मैं सेट पर जाकर जितना खराब बन सकता था उतना बन जाता था।” ‘द ऑफिस’ एक अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का आधिकारिक रूपांतरण है और दोनों का नाम भी एक है। इस कार्यक्रम में मुकुल चड्ढा, गौहर खान और गोपाल दत्त भी शामिल हैं।
This post has already been read 6351 times!