रोम। अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपने बेबी बंप को दिखाती नजर आ रही हैं। एमी की इस तस्वीर को उनके फैन्स ने खूब पसंद किया। इस तस्वीर में एमी सफेद परिधान में नाव की सवारी का आनंद लेते नजर अा रही हैं। एमी ने अपनी इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट किया है। इसके कैप्शन में एमी ने लिखा है, “पिछले नौ महीनों में यह शिशु इतने सारे जगहों पर जा चुका है जितना मैं अपने पहले नौ सालों में नहीं गई थी।” एमी अपने मंगेतर और बिजनेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। एमी ने साल 2010 में आई तमिल फिल्म ‘मद्रासपट्टनम’ के साथ एक्टिंग के क्षेत्र में अपना कदम रखा और इसके बाद तमिल फिल्मों के अलावा वह कई तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आईं। उनकी आखिरी बड़ी रिलीज साल 2018 में आई रंजनीकांत स्टारर फिल्म ‘2.0’ थी, जो तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज हुई थी। बॉलीवुड में उन्हें ‘एक दीवाना था’, ‘सिंह इज ब्लिंग’ और ‘फ्रीकी अली’ जैसी फिल्मों से पहचान मिली।
This post has already been read 6769 times!