वाशिंगटन। मास्टरकार्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक भागीदारी ‘महागठबंधन’ है जिसकी दुनिया को जरूरत है। उन्होंने कहा कि दुनिया के दो महान लोकतांत्रिक देशों के बीच प्रगाढ़ रिश्ता विश्व में बदलाव ला सकता है। अमेरिका-भारत रणनीतिक और भागीदारी मंच के दूसरे ‘लीडरशिप’ शिखर सम्मेलन में बंगा ने कहा कि मैं वास्तव में दुनिया में ऐसा समय देखना चाहता हूं कि जब दो महान लोकतांत्रिक देश सभी स्तरों.. सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से एक दूसरे से जुड़े। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि न केवल भारतीय छात्र अमेरिका में पढ़े बल्कि और अमेरिकी छात्र भारत में पढ़ने के लिये जाये…और डाक्टर और नौकरशाह और कलाकार विचारों का आदान प्रदान करे और एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करते हुए मुक्त होकर काम करें।’’ इस मौके पर मास्टरकार्ड के सीईओ को अमेरिका और भारत के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने में योगदान को लेकर वैश्विक उत्कृष्ठता पुरस्कार 2019 दिया गया। बंगा ने कहा, ‘‘…भारत-अमेरिका की भागीदारी महागठबंधन है। यह महागठबंधन दुनिया में बदलाव ला सकता है।’’
This post has already been read 6833 times!