एलएंडटी की निर्माण शाखा को मिले ठेके

नई दिल्ली/मुम्बई। देश की अग्रिणी निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण शाखा को अपने विविध कारोबारों के लिए भारत के विभिन्न राज्यों और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई उपभोक्ताओं से ठेके प्राप्त हुए हैं।एलएंडटी ने गुरुवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि बिजली वितरण और उसके पारेषण कारोबार को घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विभिन्न उपभोक्ताओं से ठेके मिले हैं ।  जिसके तहत कंपनी को शहरी बिजली वितरण को सुदृढ़ करना है। बिजली वितरण को व्यवस्थित करने के लिए कंपनी  भूमिगत केबल के अलावा, लोड के लिए नए 11केवी फीडर भी लगायेगी । एलएंडटी ने बताया कि उसे भारी बुनियादी संरचना कारोबार की रक्षा इकाई को रक्षा क्षेत्र की एक प्रमुख सार्वजनिक कंपनी से ठेका मिला है। यह ठेका भारतीय वायु सेना के लिए एक रणनीतिक परियोजना के निर्माण से जुड़ा है। इस परियोजना को 33 महीनों के अंदर पूरा किया जाना है। एलएंडटी की जल एवं अपशिष्ट उपचार कारोबार को गुजरात वाटर इंफ्रास्ट्रक्टर से एमएस पाइपलाइन के लिए ठेके मिले हैं।उल्लेखनीय है कि कंपनी ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि उसे किन-किन कंपनियों से कितने के ठेके प्राप्त हुए है।

This post has already been read 6495 times!

Sharing this

Related posts