मेदिनीनगर । जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के उपप्रमुख के घर में घुसकर जेजेएमपी के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठा से लेवी की मांग करते हुए मारपीट की। घटना बुधवार की देर रात 11 बजे की है।
गुरुवार को डीएसपी प्रथम ने बताया कि 10 जुलाई की रात्रि में सूचना मिली कि रामगढ़ उपप्रमुख के घर में कुछ लोग घुसकर जेजेएमपी के नाम पर लेवी के लिए मारपीट कर उन्हें डरा-धमका रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस उपप्रमुख के घर पहुंंच गई और पीड़ित से जानकारी ली। डीएसपी ने बताया की रात्रि में एएसपी ऑपरेशन और पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया को गुरुवार को पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंंचे और जांंच कर आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए है।
This post has already been read 6427 times!