मुंबई । बाजार नियामक की ओर से सूचित किया गया है कि जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) अशोक वेंकटरमणी ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी बाजार नियामक को दी है। वेंकटरमणी का इस्तीफा मंगलवार से ही लागू हो गया है।
इसके अलावा केयर रेटिंग्स लिमिटेड ने जी मीडिया की दीर्घावधि बैंक सुविधा-अवधि ऋण क्रेडिट रेटिंग में भी बदलाव किया है।जी मीडिया ने शेयर बाजार नियामक को बताया कि प्रबंध निदेशक (एमडी) वेंकटरमणी ने बेहतर कैरियर के लिए कंपनी छोड़ी है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बाजार नियामक को यह भी सूचित किया है कि केयर रेटिंग्स लिमिटेड ने कंपनी की 113.20 करोड़ रुपये की दीर्घावधि बैंक सुविधा-अवधि ऋण तथा 100 करोड़ रुपये की दीर्घावधि बैंक सुविधा-कैश क्रेडिट की रेटिंग को बदल दिया है। रेटिंग एजेंसी ने `केयर ए’ को बदल कर अब `केयर बीबीबी/स्टेबल’ रेटिंग दी है। इसके साथ ही 38 करोड़ रुपये की अल्पकालिक बैंक सुविधा-बैंक गारंटी की रेटिंग को बदल कर `केयर ए1′ से `केयर ए3 प्लस’ रेटिंग दी है।
This post has already been read 12295 times!