धनबाद । डीवीसी का 72वां स्थापना दिवस रविवार को पूरे वैली में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मैथन डैम स्थित शहीद मीनार पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद रामानुज भवन परिसर में डीवीसी का झंडा फहराया गया। मुख्य अभियंता सीएसओ शुभाशीष बनर्जी व सहायक महाप्रबंधक (प्रशासन ) एपी सिंह ने अपने संबोधन में डीवीसी की स्थापना से अबतक हुए उतार चढ़ाव और भविष्य के कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन एससी सिन्हा ने किया । मौके पर बीके यादव, ए के झा, एसएन मंडल, अंजू बाईपोई, एम विजय कुमार समेत डीवीसी मैथन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
This post has already been read 7000 times!