दिल्ली : राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 18 शहरों में 50 से अधिक स्थानों पर छापामारी की। सीबीआई अधिकारियों के अनुसार छापामारी को लेकर विभिन्न कंपनियों ,फर्मों, उनके प्रमोटरों , निवेशकों और बैंक अधिकारियों आदि के विरुद्ध 14 मामले दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह छापे दिल्ली ,-मुंबई, लुधियाना, ठाणे , वलसाड, पुणे ,पलानी, गया ,गुरुग्राम, चंडीगढ़ ,भोपाल ,सूरत ,कोलार आदि शहरों में मारे गए हैं। इन मामलों में अनुमानित 640 करोड रुपए की राशि शामिल है।
बिहार के गया जिले से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार घोटालेबाजों ने विभिन्न सरकारी बैंकों से बड़ी धनराशि कर्ज के रूप में ली और नहीं लौटाई ।
This post has already been read 7440 times!