टीडीपी को एक और झटका, तीन वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद भाजपा में शामिल

नई दिल्ली। राज्यसभा में चार सांसदों के भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में विलय होने के झटके से अभी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) उबर भी नहीं पाई थी कि उसके तीन वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी से नाता तोड़कर गुरुवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इनके साथ ही कांग्रेस के भी एक नेता भाजपा में शामिल हो गए।

भाजपा मुख्यालय में महासचिव मुरलीधर राव की मौजूदगी में टीडीपी के पूर्व सांसद सुरेश रेड्डी, पूर्व मंत्री पेद्दी रेड्डी और बोडे जनार्दन रेड्डी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। राव ने तीनों नेताओं को प्राथमिक सदस्यता की पर्ची देकर उन्हें पार्टी में शामिल कराया। इस अवसर पर राव ने कहा कि आम जनमानस का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेतृत्व में बढ़ता जा रहा है। वहीं सुरेश रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की नीति पर सबका भरोसा बढ़ा है।

इससे पूर्व गत बुधवार को टीडीपी के प्रवक्ता लंका दिनाकर भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इससे पहले टीडीपी के वरिष्ठ नेता अंबिका कृष्णा ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। अंबिका पूर्व विधायक और फिल्म प्रोड्यूसर रहे हैं।

This post has already been read 7596 times!

Sharing this

Related posts